शहीद हुए पत्रकार रमन कश्यप को हापुड़ के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
हापुड़(अमि मुन्ना/ममता शर्मा)।
जनपद हापुड़ के पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी की घटना में शहीद हुए पत्रकार रमन कश्यप को दी भावुक श्रद्धांजलि। जहां हापुड़ के पत्रकारों ने नगर पालिका सभागर से कैंडल मार्च निकालकर हापुड़ नगर पालिका परिषद शहीद स्मारक पर जाकर शहीद पत्रकार रमन कश्यप की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा प्रदेश सरकार व किसानों के संगठनों से शहीद हुए पत्रकारों के परिवार को मुआवजे की मांग करते हुए प्रदेश सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को नियम पूर्वक कानून पारित करना चाहिए जिससे पत्रकारों पर कोई आंच ना पाए तथा प्रदेश सरकार व केंद्र की सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर कानून बनाने चाहिए जिससे सभी पत्रकार निडरता के साथ किसी भी घटना की कवरेज करने के लिए स्वतंत्र हो। इस मौके पर सुशील कर्दम,सुशील शर्मा, ममता शर्मा, नरेंद्र कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह,मोहित कुमार, आलम टाइगर, हासिम अल्वी, सलमान खान ,अनिल कुमार ,आदित्य गुप्ता ,दीपक कश्यप, अशोक तोमर ,संजय कश्यप व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
6 Comments