हापुड़। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह करीब 6 बजे एक अधेड़ टहलने के लिए निकले तो, मोहल्ला राधापुरी में कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह जख्मी हो गए। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया है।
मोहल्ला चमरी के रहने वाले किशोरी लाल हलवाई का काम करते हैं। रविवार सुबह करीब 6 बजे वह मोहल्ला आर्य नगर में अपने परिचित सर्वेश भटनागर के घर पर टहलते हुए आ रहे थे। वह जब राधापुरी में पहुंचे तो अचानक घात लगाकर बैठे कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते तब तक कुत्तों ने उनके पैरों पर करीब एक से दो इंच तक का लंबा घाव करते हुए उन्हें घायल कर दिया।
पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन मौजूद हैं। लोगों को यदि अस्पतालों में इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं, तो वह सीधे हमारे कार्यालय पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। – डॉ0 सुनील कुमार त्यागी, सीएमओ