शहर के युवा व्यापारी की गाड़ी में बदमाशों ने मारी टक्कर, अश्लील हरकतें कर घर तक किया पीछा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शहर के एक युवा व्यापारी की गाड़ी में बदमाशों ने पीछा कर टक्कर मारी और अश्लील हरकतें करते हुए घर तक पीछा किया। पुलिस से बेखौफ मनचलों ने रेलवें रोड़ पर कई बार गाड़ी रोकनें का प्रयास किया। मामलें में थानें में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेवती कुंज निवासी राजीव अग्रवाल के पुत्र भरत अग्रवाल गत् 8 सितम्बर को अपनी पत्नी के साथ कार द्वारा घर लौट रहे थे,तभी प्रकाश रीजेंसी पर संदिग्ध रूप से खड़ी एक क्रेटा गाड़ी नं.यूपी 37 एम 0501 में बैठे बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी ओवरटेक कर अश्लील हरकतें करनें लगें।
युवा व्यापारी भरत अग्रवाल ने समझदारी दिखाते हुए बिना गाड़ी रोकें रेलवें रोड़ स्थित अपने घर जा पहुंचे, इस दौरान बदमाशों ने कई बार गाड़ी में टक्कर मारते हुए घर तक पीछा किया। घर पहुंचते ही भरत द्वारा आवाज लगानें पर बदमाश फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलें है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगें।
5 Comments