शहर कांग्रेस अध्यक्ष के घर से चोरी हुई टोटीं, सीसीटीवी में कैद हुआ टोंटी चोर
हापुड़। शहर की सबसे पॉश इलाके रेलवे रोड की रेवती कुंज कॉलोनी से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक घर के अंदर से टोंटी चुराते हुए शातिर चोर कैमरे में कैद हो गया। घटना 30 अगस्त दोपहर करीब 3.30 बजे की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल का रेवती कुंज में मकान है। शाम के वक्त जब वो घर पहुंचे तो घर के अंदर लगी टोंटी गायब देख हैरान हुए। जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो हाथ में हथौड़ा लेकर घर के अंदर घुसते हुए और टोंटी तोड़ता हुए शख्स उन्हें दिखाई दिया।
अभिषेक गोयल ने कहा कि इतने पॉश एरिया और शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में शुमार रेवती कुंज में ऐसी घटना चोरों के बढ़ते हौसले को दिखा रही है। अभिषेक गोयल ने कहा कि अगर पुलिस ने सख्ती नही की तो किसी भी रोज कोई बड़ी वारदात हो सकती है।
4 Comments