शर्मनाक : मां की मौत के बाद सगी बेटी से कलिय ुगी पिता कर रहा था बलात्कार,फरार
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में रिश्तों को तार तार करते हुए एक कलियुगी पिता अपनी पत्नी की मौत के बाद से अपनी सगी मासूम 14 वर्षीय पुत्री के साथ लगातार बलात्कार कर रहा था। बर्दास्त ना होनें पर मासूम ने परिजनों से शिकायत कर थानें में रिपोर्ट दर्ज करवाई,तभी से आरोपी फरार चल रहा हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के
हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग अपने पिता, बड़े भाई की बहन के साथ रहती है। एक साल पहलें माँ की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद से बच्चे और मिता ही रहते हैं।
पीड़ित बच्चीं ने अचानक अपनी चाची के साथ थानें पहुंचकर बताया कि उसका पिता राम के नशे में करता आ रहा है। मां की मौत के बाद से उसका पिता उसके साथ शराब के नशें में बलात्कार करता आ रहा हैं। विरोध करनें पर बेहरमी से मारपीट करता हैं।
रेप से परेशान होकर वह अपनी चाची के साथ थानें में रिपोर्ट दर्ज करवानें आई हैं।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
5 Comments