हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नेशनल हाईवें ब्रजघाट पर एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई और इलाज ना मिलनें की वजह से महिला सड़क पर घंटों तड़पती रही। सूचना पर घंटों बाद मौकें पर पहुंचे पुलिसकर्मी पहले तमाशबीन बने रहें ,बाद में भीड़ होनें पर राहगीरों से एम्बुलेंस में रखवाया था ,परन्तु रास्ते में ही महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया ।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर सोमवार देर रात एक महिला सड़क पार कर रही थी,तभी तेज गति से आते एक ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर तड़पनें लगी। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौकें पर पहुंची और स्वयं हाथ ना लगाकर राहगीरों से घायल महिला को एम्बुलेंस में रखवाकर अस्पताल पहुंचवाया ,रास्तें में ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। राहगीरों का कहना था कि यदि पुलिस तुरन्त मौकें पर पहुंच महिला की मदद करते और तमाशबीन ना बनें रहते ,तो महिला की जान बच सकती थी।