News
शराब के ठेके की छत उखाड़कर शराब की बोतलें चोरी कर ले गए चोर

शराब के ठेके की छत उखाड़कर शराब की बोतलें चोरी कर ले गए चोर
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ छावनी शिवा ढाबे के सामने स्थित शराब की दुकान की छत उखाड़कर चोर नगदी, शरीब की बोतलें व पव्वे चोरी कर ले गए।
चड्डा कंपनी के सर्किल प्रभारी गुरवचन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गुरवचन सिंह ने बताया कि शिवा ढाबे के सामने उनकी कंपनी की शराब की दुकान है।