शपथ से पूर्व बेलेट पेपर मिलनें की जांच शुर ू
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे शपथग्रहण से पूर्व मोहर लगें बेलेट पेपर मामलें में एडीएम व एएसपी ने जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के
फतहपुर चौपला स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे कुछ कथित बेलेट पेपर मिलें थे।
मामलें में एडीएम जयनाथ यादव व एएसपी सर्वे श मिश्रा ने संयुक्त रूप से जांच शुरु कर दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कतिपय व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा उनके बयान आदि दर्ज किये गये। प्रकरण संवेदनशील दृष्टि का होने के कारण सर्वसाधारण से अपील की जाती है। कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकरण में अपना लिखित ,मौखिक साक्ष्य अथवा गोपनीय रूप से साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो दो दिवस के अन्दर दोनों अधिकारियों के कार्यालय में उपस्थित होकर कर सकता है।
5 Comments