News
शनिवार को हड़ताल पर रहेगें बैंककर्मी ,मांगों को लेकर करेगें प्रदर्शन
हापुड़। विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मी शनिवार 19 नवम्बर को हड़ताल पर रहेगें। इस दौरान मांगों के समर्थन में बैंक के बाहर प्रदर्शन करेगें।
एसोसियेशन के जिलामंत्री आरके माहेश्वरी ने बताया कि बैंकों के बिगड़ते औद्योगिक संबंध, औद्योगिक विवाद अधिनियम का उल्लंघन, द्विपक्षीय समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन, द्विपक्षीय समझौतों के लिए कम सम्मान, नेताओं का उत्पीड़न और प्रतिशोधी बर्खास्तगी, छंठनी, अनुचित श्रम व्यवहार आदि मांगें लेकर हड़ताल करेंगे।
उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारी सुबह साढ़े 9 बजे केनरा बैंक के बाहर एकत्रित होंगे और प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।
4 Comments