News
शंकर हॉस्पिटल में आयोजित हुआ फिजियोथेरेपी नि:शुल्क चेकअप कैंप
हापुड़।
शंकर हॉस्पिटल मीनाक्षी रोड पर फिजियोथेरेपी का प्रथम बार फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.
कैंप मे हड्डी के रोगों की जांच की गई।
कैंप आयोजक डॉ शुभाक्षी शर्मा ने बताया कि यहाँ पर लोगों को फिजियोथेरेपी की जानकारी दी गई और शंकर हॉस्पिटल मे पहली बार ऐसे कैंप का आयोजन किया गया है।
आगे समय समय पर ऐसे कैंप लगते रहेंगें । कैंप मे 50 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई। कैंप मे दीप्ति, मान्या, तनु, अंशु, पिंकी, प्रिया, सूरज, नवीन राखी मौजूद थै।
6 Comments