News
व्यापारी संदीप गुप्ता की हत्या की से वैश्य समाज में आक्रोश ,न्याय की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना)।
एटा के प्रमुख व्यापारी व साड़ी संसार के मालिक संदीप गुप्ता की हत्या से वैश्य समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार एटा जनपद के अलीगंज निवासी व प्रदेश के वरिष्ठ एवम मशहूर व्यापारी बाबा खाटू श्याम के भक्त संदीप गुप्ता “साड़ी संसार” को अलीगढ़ में हमलाबरों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
वैश्य समाज के नेता संजय अग्रवाल ,मोहित गोयल,अभिषेक गोयल,प्रियांश गर्ग आदि ने तीखें शब्दों में निंदा करते इस भीभत्श हत्याकांड की सर्व वैश्य समाज घोर भ्रत्सना कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
9 Comments