व्यापारी का माल बेचकर आए
2.75 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ड्राइवर,हापुड़ के सर्राफा कारोबारी के 10 लाख रुपए लेकर भी फरार हुआ था ड्राइवर
हापुड़। हापुड़ के सर्राफा कारोबारी के 10 लाख रुपए लेकर फरार हुए ड्राइवर की तरह ही नोएडा के एक व्यापारी के माल का भुगतान 2.75 लाख रुपये लेकर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी सुईश आहूजा ने बताया कि उसके प्लास्टिक कन्टेनर गाड़ी में लोड करके गाड़ी चालक बागपत निवासी राजीव 28 नवंबर को नरेला दिल्ली से किच्छा उत्तराखण्ड में संजय एन्टर प्राईजेज के यहां गया था। चालक राजीव ने 29 नवंबर को संजय इन्टरप्राईजेज कम्पनी में उक्त माल अनलोड कर कुल भुगतान 2.75 लाख रुपए ले लिया और दिल्ली आकर गायब हो गया। बाद में गाडी मालिक अनिल कुमार के साथ मिलकर गाडी में लगे जीपीएस के माध्यम से गाडी व चालक को तलाश की तो गाडी छिजारसी टोल के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। जिसे मालिक अपने साथ ले गया, परन्तु ड्राइवर रुपये लेकर फरार हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दी गई है।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय हैं कि कुछ माह पूर्व हापुड़ के सर्राफा कारोबारी से भी मेरठ में कार ड्राइवर भुगतान की 10 लाख रुपए की धनराशि लेकर फरार हो गया था।