व्यापारियों ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन, उघमियों को जमीनें उपलब्ध करवानें व मास्टर प्लान 2031 में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक जोन घोषित करवानें की मांग

हापुड़। व्यापारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर उघमियों को जमीनें उपलब्ध करवानें व मास्टर प्लान 2031 में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक जोन घोषित करवानें की मांग की मांग की हैं।

राज्यपाल को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमे मांग की गई कि जी एस टी केवल उत्पादन पर लगाया जाए ,जीएसटी जब लागू किया गया था तब एक नेशन एक टैक्स की बात हुई थी परंतु पूरी तरह से उसको लागू नहीं किया गया। हमारी मांग है कि मंडी टैक्स को तुरंत हटाया जाए।
जनपद हापुड़ मैं इन्वेस्टर सम्मिट 2023 मैं लगभग 35000 करोड ऊपर के एमओयू साइन किए हैं जिसके लिए भूमि की आवश्यकता है । हमारा कहना है कि एचपीडीए के मास्टर प्लान 2031 में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक जोन घोषित किया जाए।

जनपद हापुड़ को बनेगा हुए 12 वर्ष हो चुके हैं परंतु अभी तक उपायुक्त उद्योग का कोई पद नहीं है अतः आपसे मांग की जाती है कि उपायक्त उद्योग का पद जनपद में शीघ्र सृजन किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले, राजीव गर्ग दतियाना वाले, मनीष गर्ग नीटू, सोनू बंसल, हरेंद्र कौशिक, अमित अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, सुशांत बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, जय भगवान गौतम आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version