स्कूली छात्राओं को वितरित की स्टेशनरी,खिल उठे चेहरे

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान मे यहां नगरपालिका में स्थित कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में होनहार बच्चों को कॉपी व स्टेशनरी वितरित की गईं।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि देश का भविष्य और उन्नति बच्चों पर निर्भर करती है।बच्चे किसी भी देश के हों वे देश की अमूल्य निधि होते हैं,संपत्ति होते हैं।
इसीलिए बच्चों की अच्छी परवरिश की जानी चाहिए।
शालू ग्रोवर ने कहा यदि बच्चों की शिक्षा के समुचित प्रबंध के साथ साथ उनके स्वास्थ्य की भी उचित देखभाल हो जाए तो हमारा देश और ज्यादा उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई ने कहा बच्चों का बचपन जीवन का वह स्वर्णिम काल है जिसमें उनके मां बाप उन्हें सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार दे सकते हैं।बच्चे मिट्टी के बर्तन की तरह होते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार आकार दे सकते हैं।
पारुल जिंदल ने कहा बच्चों को संस्कारी बनाना मां बाप की बड़ी जिम्मेदारी है।जैसा आपका आचरण होगा वैसे ही बच्चों को संस्कार मिलेंगे।
रेखा सिंह ने कहा बचपन ही वह समय है जो वयस्क जीवन को खास बनाता है।
दीपिका एवं ज्योति साहनी ने कहा बचपन का समय वह समय है जब बच्चों का चरित्र बनता है।
छात्रावास की प्रधानाचार्य गुरमीत कौर,अध्यापिका आयशा एवं पूनम ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।