व्यापारियों ने की व्यापार बंधु की बैठक बुलानें की मांग,जीएसटी ऑफिस पहुंचे व्यापारी


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी शुक्रवार को जी एस टी आफिस मे जी एस टी अधिकारियों से मिले। हापुड़ में व्यापार बन्धु ना होने के कारण व्यापारी अधिकारियों से मिले ।
मिंटिग मे मुरव्य मुद्दा व्यापार बन्धु ना होना व व्यापारियों की विभिन्न समयों को लेकर हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी आज बैठक की।
एक व्यापारी कन्हा श्याम सिम्भावली का जीएसटी पोर्टल बन्द होनें के कारण खरीद फरोख्त व जीएसटी जमा ना होनें की शिकायत पर जीएसटी के डी सी संजीव पाठक डिप्टी कमिश्नर रवण्ड 1 ने तुरन्त मोके पर समस्या का समाधान किया ।

विनयाक पोलीमर का आर टी सी किसी दुसरे व्यापारी के रवाते मे चला गया उसके लिए कुलदीप सिह डी सी ने कहा कि ये मामला केन्द्र जी एस टी का है उसे वही निपटायेगे ये मामला। हमारे क्षेत्र से बहार का है ।

व्यापार बन्धु की बैठक पर कहा कि यथाशीघ्र व्यापार बन्धु की बैठक को बुलाया जाएगा और व्यापारियों की समस्या की शीघ्र समाधान किया जाएगा ।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विज्ञेन्दृ पंसारी ने कहा कि हम व्यापारियों की हर समस्या का समाधान शीघ्र कराऐगे व हर माह जी एस टी आफिस व माप तोल विभाग ऋम विभाग व रवादय आपूति अधिकारी से मिलेगे ।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि हम व्यापारी की समस्या के लिऐ लडते रहगे व 25 तारिरव को व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल लरवनऊ जाएगा और मुख्यमंत्री से मिलेगी उसमे हम शनिवार के दुकान रवोलना रवादय आपूति अधिकारी के उत्पीड़न ,पालिका का वाणिज्य टैक्स, जीएसटी मोबाइल उत्पादन, विघुत विभाग मोबाइल द्वारा उत्पीड़न आदि समस्या के रखेगें।

बैठक मे जी एस टी अधिकारी सहित हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विज्ञेन्दृ पंसारी महामंत्री अमन गुप्ता महामंत्री अशोक बब्ली विज्ञेन्दृ लोहे वाले पुरुषोत्तम अग्रवाल दिपाशु गर्ग, कान्हा साडी व विनायक पेलिमर रोहित अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version