व्यापारियों को दी खाद्य पदार्थों की शुद्धता की ट्रेनिंग,खाद्य सुपरवाइजर बनकर अपने कारोबार को और अधिक सुरक्षित -सौरभ सोनी
हापुड़। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग का एफओसी-टीओसी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन चंडी रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश, संदीप कुमार, सौरभ सोनी, शिवदास, प्रियांक श्रीवास्तव ने व्यापारियों को खाद्य पदार्थों को शुद्धता एवं सुरक्षित ग्राहकों तक पहुंचाने के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जागरूक कर यह समझाना की वह किस प्रकार खाद्य सुपरवाइजर बनकर अपने कारोबार को और अधिक सुरक्षित व एफ एस एस आई ए के मानकों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
फूड सेफ्टी ऑफिसर विजय सैनी ने कहा कि ग्राहकों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हर व्यापारी का कर्तव्य हैं।
कार्यक्रम में ललित कुमार छावनी वालें,मनीष नीटू, सौरभ गोयल,राकेश पंसारी ,प्रदीप गर्ग हाईड्रो वाले,दीपक बंसल,सोंनू बंसल, किराना व्यापारी, फूड ग्रेन व्यापारी व अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
11 Comments