व्यापारियों के उत्पीड़न नहीं होनें दिया ज ायेगा-व्यापार मंडल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड उधोग व्यापार मण्डल की एक बैठक खिड़की बजार मे त्रिलोकी स्वीट्स के पास हुई ।
खिड़की बाजार व्यापार सघं ने हापुड व्यापार उधोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों विज्ञेन्दृ पंसारी महामंत्री अमन गुप्ता महामंत्री अशोक बब्ली सभासद अरविंद यादव भाजपा नगर अध्यक्ष पृवीन सिहल का माला शाल उडाकर स्वागत किया। सभी ने नई व्यापार मण्डल पदाधिकारी बनने पर हर्ष व्यक्त किया ।
बैठक का मुरव्य मुद्दा व्यापारियों का सरकारी उत्पीड़न पर चर्चा हुई ।
नगरपालिका दृारा व्यापारियो पर लगने वाले टैक्स पर चचाँ हुई सबने कहा कई बार अगवत कराने के बाद भी टैक्स कम नही हो रहा है। दुकानदारों से जलकर भी जबरन बसूल किया जाता है ।
खाद्य आपूति अधिकारी आए दिन व्यापारियों का उत्पीड़न करते है किसी का भी सैमपिल पास करते किसी का फैल कर देते है ये उत्पीड़न बन्द होना चाहिए । माप तोल अधिकारी कभी भी व्यापारियों का आ कर उत्पीड़न करते है । लोकडाऊन पर व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोष जताया .
विधुत विभाग बिजली ठीक करने पर चक्कर लगवाते है।
व्यापार मण्डल के महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा आगे व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने देगे, हर लड़ाई संगठित हो कर लडी जाऐगी व नऐ बने दो क़ानून का जोर दार बिरोध करगे ,पहला सिगरेट तबाकु पर लाईनस व जो बीड़ी सिगरेट तबाकु बैचेगा बह टाफी विसकुट नही बेचेगें, जबकि गली मौहल्लें मे छोटे दुकानदारों सभी चीज बैचते है ।सिगरेट तबाकु बैचने पर लाईनस फ़ीस देने का भी बिरोध किया जाएगा।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष पृवीन सिहल ने कहा कि हम हर समस्या के लिए व्यापारियों के साथ है। टैक्स के लिए चैयरमेन से बैठक करेंगे।
बैठक मे अमित जिन्दल, संजीव गर्ग , हिमांशु गोयल, सोरभ गोयल, सन्दीप गोयल, मुकेश चोकडयात, हितेश मित्तल ,विशाल गोयल, सोमिल गर्ग, राजीव गर्ग, इन्द्रजीत भुजीँ, अरविन्द यादव सभासद, सुशील जिन्दल आदि मौजूद थे।
5 Comments