हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक किराना व्यापारी पर नगर के व्यापारियों का सामान व लाखों रूपये लेकर रातों रात फरार होनें का आरोप लगाया। मामलें का पता चलते ही व्यापारियों के होश उड़ गए और उन्होंने वहां पहुंचकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित श्रवण किराना स्टोर के मालिक श्रवण कुमार थोक का किरानें का काम करता हैं। देर रात श्रवण पर हापुड़ के व्यापारियों ने उनका लाखों रूपये का माल व पेमेंट लेकर रातों रात भागनें का आरोप लगाया है।
व्यापारियों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से ज्यादा मात्रा में समान सभी व्यापारियों से श्रवण के आर्डर पर मंगवाया जा रहा था। जिसके बाद व्यापारी आज अपना अपना पैसा लेने पहुचे तो वह स्टोर का शटर बन्द मिला।
जिसके बाद व्यापारियों द्वारा आस पड़ोस में पता करने पर पता चला कि श्रवण तो कल रात सभी सामान लेकर यह से खाली कर के चला गया।
बस इतना सुनते ही व्यापारियों के होश उड़ गए और हापुड़ के सभी व्यापारियों को इकठ्ठा किया गया।
जिसके बाद शटर पर लॉक ना लगा होने के कारण व्यापारियों की एक राय शटर उठा के समान देखने की हुई ।
जिसके बाद शटर उठा के व्यापारी अंदर गए और अपना अपना सामान देखा। जहां कुछ नहीं मिला।
व्यापारियों ने इकट्ठा होकर श्रवण किराना स्टोर के मालिक पर आरोप लगाते हुए श्रवण की शिकायत पुलिस में की है।