हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को तीन माह पूर्व आवारा कुत्तों ने काट खाया था। इंजेक्शन लगवाने के बावजूद भी उनकी की तीन माह बाद मौत होनें से परिवार में कोहराम मच गया।
गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा में करीब तीन माह पहले एक आवारा कुत्ते ने शाहिद को काटकर घायल कर दिया था। जिन्होंने गढ़ के सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज के तीन इंजेक्शन लगवा लिए थे। परंतु शाहिद की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसे परिजन उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान शाहिद की मौत होने से परिवार और मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया।
शाहिद के बेटे आलम और जाबिर ने बताया कि आवारा कुत्ते के काटने के कुछ दिन बाद ही उनके पिता ने गढ़ सीएचसी में तीन इंजेक्शन लगवा लिए थे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मणि का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है, परंतु अगर नीयत अवधि के दौरान एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवा लिए जाते हैं तो फिर हाईड्रो फोबिया बीमारी से मौत होना संभव नहीं है। इसलिए संभव है कि जानकारी के अभाव में पीड़ित द्वारा निर्धारित अवधि बीतने के बाद इंजेक्शन लगवाया हों