वैश्य समाज के नेता कैप्टन विकास गुप्ता को लंदन की संसद में अवॉर्ड फॉर एक्सिलेन्स से किया गया सम्मानित, वैश्य समाज ने जताई प्रसन्नता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ राहुल बंसल)।
यूपी कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता को लंदन की संसद में सम्मानित किया गया। वैश्य समाज ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी व उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता को हाउस ओफ़ कॉमंस ( UK Parliament, Landon) में आयोजित भव्य “आज़ादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में अवार्ड फ़ोर एक्सलेन्स प्राप्त करने का गौरव मिला !
इस अवसर पर ब्रिटिश-इंडो सांसद वीरेन्द्र शर्मा, लॉर्ड रामी रेंजर, दीप चंद राठोर व भारी संख्या में भारत वंशी लोग एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
कैप्सन गुप्ता ने आयोजन के लिये इंडो-युरोपियन बिज़्नेस फ़ोरम के विजय गोयल, नाचिकेत जोशी , ख़ुशबू शाह का आभार जताया।
5 Comments