वैलेडिटी खत्म होनें पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रही बाईक पर पुलिस ने किया सीज
हापुड़। पुलिस ने चेंकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा,जो अपने रिश्तेदार की बाईक की नंबर प्लेट लगाकर अपनी बाईक चला रहा था। पुलिस ने बाईक सीज कर दी।
थानाध्यक्ष हेम सिंह सैनी ने बताया कि रविवार को बछलौता मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गांव सिमरौली निवासी पवन कुमार को रोक लिया। चेकिंग के दौरान चालक के पास से न तो बाइक के कागज मिले और न ही ड्राइविंग लाइसेंस । उन्होंने नंबर प्लेट के आधार पर जांच की।
बाइक पवन के सगे साडू गढ़मुक्तेश्वर के गांव गंदू नंगला निवासी दीपक सिंह की है। इसके बाद मालिक से संपर्क किया। तो पता चला कि बाइक उसके घर पर है। पूछताछ में पवन ने बताया कि उसकी बाइक की वैधता खत्म हो चुकी है। चालान से बचने के लिए उसने साडू की बाइक के नंबर की प्लेट बनवाकर अपनी बाइक पर लगा ली। पलिस ने बाइक को सीज कर थाने में बंद कर दिया है।
7 Comments