ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

वैदिक यज्ञ, भक्ति और आध्यात्मिक चिंतन से आलोकित हुआ आर्य समाज मंदिर

वैदिक यज्ञ, भक्ति और आध्यात्मिक चिंतन से आलोकित हुआ आर्य समाज मंदिर

हापुड़, : आर्य समाज हापुड़ के ज्ञान ज्योति पर्व के प्रथम दिवस का प्रातःकालीन सत्र भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। वैदिक यज्ञ का आयोजन श्रद्धा एवं दिव्यता के साथ पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री जी के सान्निध्य में हुआ, जिसमें यजमान के रूप में श्री सुनील शर्मा, श्री रामाकांत आर्य, श्री आकाश आर्य तथा श्री अजय कुमार ने सपत्नी भाग लिया और वैदिक मंत्रों की आहुति देकर धर्ममय ऊर्जा का संचार किया।

यज्ञ के उपरांत प्रख्यात भजनोपदेशक पं. दिनेश पथिक जी ने अपनी सुमधुर वाणी में ईश्वर भक्ति से ओतप्रोत भजनों का रसपान कराया। “नमस्कार भगवान तुम्हें भक्तों का बारंबार हो”, “कौन कहे तेरी महिमा, कौन कहे तेरी माया”, “भगवान जैसा कोई नहीं, वो तो जहां में सबसे बड़ा है” और “दुनिया बनाने वाले, कैसी तेरी माया है” जैसे भजनों ने भक्तों को ईश्वरीय अनुभूति से भर दिया।

सत्र के मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय क्रांतिकारी संत स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के प्रवचन रहे, जिनमें उन्होंने सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने त्रेतावाद का प्रतिपादन किया, जिसमें परमात्मा, मनुष्य और प्रकृति तीन स्वतंत्र सत्ता के रूप में माने गए हैं। उन्होंने वेद वचन “ईशा वास्यमिदं सर्वं यत्किञ्च जगत्यां जगत्‌। तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा मा गृधः कस्यस्विद्धनम्‌॥” का उल्लेख करते हुए समझाया कि संसार को भोगो, लेकिन उसमें आसक्त मत हो जाओ। यही सच्ची साधना है।

स्वामी जी ने आगे कहा कि परमात्मा हर पल मनुष्य के संग रहता है, इसलिए उसका भक्त कभी पाप कर्म नहीं करता। उन्होंने वेदों में वर्णित तीन गतियों – दान, भोग और नाश पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनमें से सबसे श्रेष्ठ दान है। कर्मों की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि तन, वाणी और मन से किए गए तीन प्रकार के कर्म ही जीवन की दिशा तय करते हैं।

इस प्रेरणादायक सत्र में आर्य समाज हापुड़ के प्रधान श्री पवन आर्य, सुरेश सिंघल, सुरेंद्र कबाड़ी, बीना आर्य, राजप्रभा आर्य और अल्का सिंघल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने प्रवचनों को ध्यानपूर्वक श्रवण किया और जीवन में वैदिक सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया।

कल 22 फरवरी को आयोजित सत्रों में भी भक्तों को वैदिक यज्ञ, भजन संध्या और स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के प्रेरणादायक प्रवचनों का लाभ प्राप्त होगा। नगर के सभी श्रद्धालुजन इस महायज्ञ में सपरिवार पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

आर्य समाज हापुड़ के इस आयोजन ने पहले ही दिन नगर में वैदिक जागरण का संदेश फैला दिया है, और आगे के सत्रों में भी श्रद्धालु इसी उत्साह के साथ भाग लेंगे।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page