वैक्शीनेशन को कोठीगेट अस्पताल पहुंचें लो ग,बंद मिला अस्पताल
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में सरकार के निर्देश पर युद्धस्तर पर जनता को किए जा रहे वैक्शीनेशन के तहत रविवार को अपना नं. आनें पर अस्पताल पहुंचे लोगों को वैक्शीनेशन रूम बंद मिला,तो लोग भड़क उठें। लोगों ने मामलें की शिकायत डीएम से की।
जानकारी के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जनता को वैक्शीनेशन किया जा रहा हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद तारीख मिलनें पर सरकारी अस्पतालों में बड़े स्तर.पर अभियान चलाकर टीका लगाया जा रहा हैं।
रविवार को अपना नं. आनें पर लोग टीका लगवानें अस्पताल पहूंचें,जो बंद मिला । इससे लोग भड़क उठें और स्वास्थ्य अधिकारियों व डीएम से मामलें की शिकायत की।
राधापुरी निवासी व किराना व्यापारी विपिन्न अग्रवाल ने बताया कि वे अपनी मां व भाई के साथ कोठी गेट वाले सरकारी अस्पताल में दूसरी कोविद की वेक्सीन लगवाने आए, किंतु यहाँ के स्टाफ़ से रविवार के अवकाश के लिए कहा गया व हमें बिना वेक्सीन के लगाए वापिस भेज दिया गया, जबकि पोर्टल पर हमारी तीनो की तारीख़ आज की दिखा रहा है।
सीएससी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि रविवार को टीकाकरण बंद कर पोर्टल पर चढ़ानें व अन्य कार्य किए जाते हैं। जो तारीख संभावित दी जाती हैं,यदि उस दिन टीकाकरण का कार्य नहीं होता हैं,तो अगलें दिन टीका लगा दिया जाता हैं।
6 Comments