News
वैक्शीनेशन कैंप लगा,लोगों ने उत्साह से लगवाई वैक्शीन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोना महामारी से लोगों को बचानें के क्षेत्रीय सभासद ने मौहल्लों में वैक्शीनेशन कैंप आरोजित करवाया। जिससे लैगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
हापुड़ के देवलोक कॉलोनी हापुड़ में सभासद यशोदा शर्मा द्वारा फ्री वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौकें पर संजय शर्मा , सौदान सिंह , एके कस्तूरी , जिला संयोजक आपदा विभाग उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, यशपाल मलिक , पवन रानी, सुरेंद्र त्यागी , राकेश कश्यप , रोहित कुमार , जगबीर मलिक , अजय शर्मा आदि कॉलोनी वासियों का सहयोग रहा एवं वैक्सीन के लिए सभी को प्रेरित किया तथा काफी कॉलोनी वासियों में उत्साह रहा।
4 Comments