वैक्शीनेशन के मैसेज के बावजूद भी सरकारी अस्पताल में महिला को नहीं लगाई वैक्शीन, डीएम,सीएमओ से की शिकायत
हापुड़(अमित मुन्ना)। जहां एक ओर सरकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्शीनेशन के लिए प्रयास कर रही हैं,वहीं हापुड़ के सरकारी अस्पताल में मैसेज आनें के बाद वैक्शीन लगवानें अस्पताल पहुंची महिला को वैक्शीन ना लगाकर टलका दिया। पीड़िता ने डीएम ,सीएमओ से शिकायत की हैं।
जानकारी के अनुसार प्रमुख व्यापारी नेता अमन गुप्ता के यहां काम करनें वाली ममता ने स्वास्थ्य विभाग में वैक्सीन के लिए एप्लाई किया था। जिसके तहत सोमवार को ममता को वैक्सीन के लिए कोठीगेट स्थित सरकारी अस्पताल में बुलाया था।
ममता अपना काम छोड़कर जब अस्पताल में वैक्शीन लगवानें पहुंची,तो स्वास्थकर्मियों ने उसे कल वैक्शीन लगवानें आनें को कहकर टलका दिया।
काम छोड़कर आनें वाली महिला ममता ने मामलें की शिकायत डीएम अनुज सिंह व सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा से की हैं।
5 Comments