fbpx
News

सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर चला प्रशासन का चाबूक, पांच लोगों हिरासत में


हापुड़।
गढ़ खादर क्षेत्र में जिस स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन होता है, वह भूमि ग्राम सभा की है। लेकिन उस भूमि पर आस पास के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेतीबाड़ी करते है। उक्त भूमि पर खेती बाड़ी करने के लिए अवैध रूप से कब्जा करने वालों के बीच खूनी संघर्ष भी होता है। लेकिन इस बार ऐसी संगीन घटना को रोकने के लिए हापुड़ प्रशासन के अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम अरविंद द्विवेदी द्वारा राजस्व टीम काे भेजकर कार्रवाई कराई गई है। टीम ने माैके से चार ट्रैक्टर को पकड़कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एसडीएम का कहना है कि जिस स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजित किया गया है, उस भूमि पर कोई कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
बता दिया जाए कि गढ़ गंगा खादर क्षेत्र में जिस स्थन पर हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन होता है। मेले के समापन होने के बाद यहां पर उक्त ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लोगों के द्वारा खेती की जाती है। हजारों बीघाा उक्त भूमि पर गन्ना, धान, गेंहू, हरी सब्जी आदि को बोने के बाद लाखों रुपये की कमाई की जाती है। भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए यहां पर खूनी संघर्ष भी हो जाता है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिए गढ़ावली के ग्राम प्रधान अधिवक्ता निरंजन सिंह और एतमाली, लठीरा आदि के ग्राम प्रधानों एसडीएम अरविंद द्विवेदी को शिकायती पत्र दिया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने उक्त भूमि के लिए होने वाले संघर्ष और अवैध कब्जे को मुक्त कराने की मांग की है। ग्राम प्रधानों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने राजस्व टीम का गठन कर मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। सोमवार को मेला स्थल पर पहुंची टीम ने मौके से अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लेकर चार ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया है। एसडीएम अरविंद द्विवेदी का कहना है कि जिस स्थान पर मेले का आयोजन किया गया उस पर अवैध रूप से कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page