News
वेतन भोगी समिति की डायरेक्टर प्रवेश रानी बनी जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद की निर्विरोध डायरेक्टर
हापुड़। जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के चेयरमैन और निदेशक पद के चुनाव में बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ की वेतन भोगी समिति की बैंक डायरेक्टर श्रीमती प्रवेश रानी ने निर्विरोध जीत हासिल की और तीन जिलो हापुड़,गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर की बेसिक शिक्षा विभाग से पहली डायरेक्टर बनी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री नीरज चौधरी,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप , कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय त्यागी , जूनियर संघ के ब्लॉक मंत्री वीरेंद्र ,मोहर सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष सिम्भावली राशिद हुसैन,लियाकत अली,अंशुल सिद्धू, राजीव सैनी,डॉ अरुण आदि उपस्थित रहे।
8 Comments