विश्व हीमोफीलिया दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी
हापुड़। विश्व हीमोफीलिया दिवस पर एटीएमएस के परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए हीमोफीलिया एक खतरनाक जेनेटिक बीमारी, विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।
फार्मेसी के प्राचार्य एवं दवाओं के विशेषज्ञ डॉ0 अरूण कुमार ने बताया कि हीमोफीलिया ब्लीडिंग डिसऑर्डस से संबंधित बीमारी है। इसमें खून पतला हो जाता है। वैसे यह बीमारी कम लोगों में पाई जाती है। इस बीमारी में त्वचा के नीचे ब्लड बहता रहता है। इसमें नाक से बार-बार खून आता है। चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लोगों को ऐसे रोगों से जागरूक रहना चाहिए।
सचिव रजत अग्रवाल ने डॉक्टरों से मिलते रहने की सलाह दी। कार्यकारी निदेशक डॉ0 राकेश अग्रवाल ने रोग निवारण के लिए सावधानी रखने पर जोर दिया। प्रोफेसर अंजलि सिंह, लवी शर्मा, विकास कुमार, शिवम, अभिनीत, विनय कुमार ने भी विचार प्रस्तुत किए। नेहा, शिवानी, करण सिंह, अरशद का सहयोग रहा।
7 Comments