विश्व पृथ्वी दिवस पर स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
हापुड़।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एल० एन० पब्लिक स्कूल हापुड़ में आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे कि पृथ्वी संरक्षण पर विद्यार्थियों द्वारा भाषण, छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, स्लोगन बनाओ, पोस्टर बनाओ आदि गतिविधियों के माध्यम से, विद्यालय ने छात्र-छात्राओं को पृथ्वी संरक्षण के महत्व को समझाने, उनकी जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० आराधना बाजपेई ने एक उत्साहजनक संबोधन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में बताया कि पृथ्वी हमारी माता है और हमारी जीवनस्रोत है, जो हमें अपनी सुन्दरता, संतुलन और स्थिरता की मिसाल प्रदान करती है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से अपील की कि हमें अपनी पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सक्रिय योगदान देना चाहिए।
विद्यालय के अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने बच्चों को पृथ्वी की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्णता पर जागरूक किया और उनसे अपील की कि वे अपनी पृथ्वी की देखभाल करें और स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान दें।
सचिव विनय त्यागी ने कहा की हमें गर्व है कि हम एक ऐसी पृथ्वी पर रहते हैं जो हमारे लिए एकमात्र घर है परंतु हमें यह भी ध्यान देना होगा कि हमारी पृथ्वी आजकल गहरे पर्यावरण संकटों का सामना कर रही है। हमें बच्चों की तरह इसकी सुंदरता की कीमत समझनी चाहिए और इसे सजाने और संरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति से सह सचिव के० के० अग्रवाल, सदस्य पवित्रा त्यागी व करुणा अग्रवाल ने भी बच्चों को पृथ्वी बचाओ पर संदेश दिया ।
5 Comments