विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का प्रयास, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़।
थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया । मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सुखदेवपुर की दुर्गेश उर्फ प्रिया ने बताया कि कपूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी वर्ष 2024 अप्रैल माह में पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव गालंद निवासी अन्नू उर्फ ठाट सिंह के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत अनुसार ससुराल पक्ष के लोगों को दान देहज दिया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और उसकी सास पीड़िता से दहेज में 10 लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। 28 अप्रैल को ससुराल पक्ष के लोग इकट्ठे होकर विवाहिता को पीटा और जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद विवाहिता ने पति अन्नू, सास मुनिता, सुधा, ननंद वर्षा और ननदोई राहुल के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।