News
विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत,पति सहित पांच सुसरालियों पर दहेजहत्या का केस दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायकेवालों ने पति सहित पांच सुसरालियों पर दहेजहत्या का केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के.अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र के ग्राम पांची निवासी तबस्सुम की शादी 7 मार्च 20 को हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी सलमान के साथ हुई थी। शादी के वक्त काफी दान दहेज दिया गया था।
शुक्रवार देर शाम संदिग्ध हालत में
तबस्सुम की मौत हो गई। मायकेवालों ने पति सहित सुसरालियों पर दहेज के लिए मारपीट व दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए पति सलमान, ससुर इदरीश, सास आयशा, देवर शादात तथा ननद शब्बों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
6 Comments