विभिन्न विधालय के छात्र – छात्राओं द्वारा निकाली गई गणतंत्र परेड़ पर कीपुष्प वर्षा
हापुड़़ (अमित मुन्ना)।
गणतंत्र दिवस की परेड विभिन्न विधालय द्वारा रेलवे रोड,पर हर वर्ष की भांति निकाली गई जिसमें अपनी शाखा भारत विकास परिषद युवा शक्ति, हापुड़ एवं भारत विकास परिषद ‘सृजन’, हापुड़* द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस परेड पर पुष्प वर्षा करके छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
दोनो शाखाओं के सदस्यों ने युवा शक्ति शाखा कार्यालय गोयल फर्नीचर, रेलवे रोड , हापुड़ पर एकत्रित होकर पुष्प वर्षा करने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम मे मातृशक्ति एवं बच्चों का उत्साह देखने योग्य था।
पुष्प वर्षा के पश्चात शाखा सहसचिव विनय गोयल द्वारा स्वादिष्ट जलपान की भी व्यवस्था की गई ।
अध्य्क्ष डॉo राजेश्वर सिंह,सचिव
मुदित मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
सौरभ अरोरा,महिला संयोजिका
माला सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम में दोनों शाखाओं के लगभग 60 सदस्य उपस्थित रहे।
7 Comments