विभिन्न प्रजातियों के लगाएं पौधे, देखभाल का लिया पंजाबी सभा ने संकल्प
हापुड़। पंजाबी सभा समिति द्वारा अमरदीप कॉलोनी रेलवे रोड के पार्क में 25 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने बताया कि पार्क में नीम, अशोक, हर श्रंृंगार समेत विभिन्न प्रजाति के 25 पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण के लिए सभा के सचिव कनिक केहर और कृष्ण गोपाल चुग ने वृक्षो का योगदान दिया।
कार्यक्रम में पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी, अशोक सोढ़ी, महेंद्र ढींगड़ा, तरुण बाठला, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, विन्नी साहनी, विजय शर्मा, कृष्ण गोपाल चुग, भारत सचदेवा (अनु), देवेंद्र कुमार सेठी, अमर सिंह कुकरेजा, राजेंद्र आहूजा, जगमोहन साहनी, मनोज सूरी, इन्द्रमोहन साहनी, संजय छाबड़ा, कपिल छाबड़ा, हरीश अरोड़ा, जगमोहन बत्रा आदि मौजूद थे।