विभिन्न दुर्घटनाओं में बुजुर्ग सहित दो की मौत
हापुड़। जनपद में विभिन्न दुघर्टनाओं में एक बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांधी बाजार स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे देर रात एक युवक गांधी बाजार के पास रेलवे लाइन के पास टहल रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आकर युवक अज्ञात युवक (35) की मौत हो गई। शव की शिनाख्त की जा रही है।
उधर गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद फजलगढ़ निवासी प्रवीण कुमार गांव के ही रहने वाले विकास कुमार साथ 31 अक्तूबर को बाइक से गढ़ क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक मेले में गंगा के स्नान के लिए गए थे। जहां से लौटने के दौरान सिंभावली क्षेत्र में गांव खुडलिया बाईपास के ओवरब्रिज के निकट पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
11 Comments