विद्युत विभाग की घोर लापरवाही,लोगों की जान पर पड़ सकती है भारी, कुष्ठआश्रम रोड पर टूटे पड़े है,विद्युत पोल,चार दिन बाद भी नहीं हटाये

विद्युत विभाग की घोर लापरवाही,लोगों की जान पर पड़ सकती है भारी, कुष्ठआश्रम रोड पर टूटे पड़े है,विद्युत पोल,चार दिन बाद भी नहीं हटाये
-कुष्ठआश्रम रोड से प्रतिदिन 20 से 30 हजार लोगों का होता है,आवागमन
हापुड़।
स्थानीय ऊर्जा निगम की घोर लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। कुष्ठ आश्रम रोड पर पिछले चार दिनों से टूटे पड़े विद्युत पोलों को हटवाना उचित नहीं समझा है। टूट विद्युत पोलों से विद्युत सप्लाई भी की जा रही है। जिस कारण उक्त मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
मेरठ रोड स्थित आवास विकास,संजय विहार,अमृत विहार सहित एक दर्जन आवासीय कालोनी व आस पास के गांवों के लोगों का शहर में आने का मुख्य मार्ग कुष्ठ आश्रम रोड है। इस मार्ग पर प्रतिदिन 20 से 30 हजार लोगों का आवागमन होता है।
गत 21 मई की शाम को तूफान व बारिश से कुष्ठ आश्रम रोड पर कई पेड़ व विद्युत पोल टूटकर गिर गये। चार दिन बीतने के बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्युत पोलों को नहीं हटवाया है,टूटे विद्युत पोलों से घरों व दुकानों में विद्युत सप्लाई भी जा रही है। जिस कारण कुष्ठ आश्रम मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा लगता है,कि ऊर्जा निगम हादसा होने का इंतजार कर रहा है।
इस सम्बंध में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का कहना है,कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। प्राथमिकता से कुष्ठ आश्रम रोड पर टूटे पड़े विद्युत पोलों को हटवाया जायेगा।