विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,चोरी का तार, उपकरण व गाड़ी बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न जनपदों से चोरी किया गया 9 बण्डल विद्युत तार, उपकरण, बुलेरो पिकअप बरामद किया है ।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा पुलिस ने देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक पिंक अप गाड़ी को पकड़ विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों पिलखुवा निवासी नरेन्द्र उर्फ मोदी , सहजान उर्फ फहजान , शाहबुद्दीन उर्फ साबू व वारिस निवासी अल्लीपुर थाना खरखौदा को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से जनपद मेरठ, बुलन्दशहर व हापुड से चोरी किया गया 9 बण्डल विद्युत तार, उपकरण, बुलेरो पिकअप व तंमचा बरामद किया।
गिरफ्तार चोर बुलेरो पिकअप में घूमते फिरते जनपद हापुड़, वुलन्दशहर, मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का तार व ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करके इसी गाड़ी से ले जाकर दिल्ली शीलमपुर में कवाड़ी को बेचते है। इसी कटर व आरी से बिजली के तार काटते है। रिंच व पाना से ट्रांसफार्मर को खोलकर तेल चोरी कर लेते है। चोरी किये ट्रांसफार्मर के तेल को कबाडी को बेच देते है।गिरफ्तार तारों पर चोर जनपद मेरठ, बुलन्दशहर व हापुड में 8 केस दर्ज हैं।
9 Comments