GarhNewsUttar Pradesh
विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख रुपये
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में रहने वाले वकार अली ने बताया कि उसको क्षेत्र के ही एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। इसके बाद धीरे-धीरे उनमें मित्रता हो गई। इसके बाद आरोपित उसकी विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही। उसने यह भी झांसा दिया कि वह कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है।
इसके बाद आरोपित ने उससे अलग-अलग समय में साढ़े चार लाख रुपये से अधिक की नगदी हड़प ली। पीडि़त ने बताया कि जब वह अपने रुपये मांगने गया तो आरोपित ने धमकी देते हुए उसे रुपये देने से मना कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
8 Comments