News
विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार से की 1.50 लाख रूपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक बेरोजगार युवक से एक परिचित ने विदेश में नौकरी लगवानें के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा के रजनी विहार मोहल्ला निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह मेरठ के गंगा सागर निवासी गौरव सिंह को जानता है। उसने 2 साल पहले बेटे की विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर साढे तीन लाख रुपये का खर्च बताया था। उसने तीन लाख रुपये ऑनलाइन और 50 हजार नकद दिए थे। उसके उपरांत गौरव ने वीजा और एग्रीमेंट लेटर दिया, जिसकी पड़ताल में वह फर्जी पाए गए। जब आरोपी पर तकादा किया तो वह टालमटोल करने लगा। दबाव पड़ने पर उसने दो लाख रुपये वापस कर दिए।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।