विदेश नंबर से प्रधानाचार्य को डिजिटल अरेस्ट कर वसूली धनराशि,अब भी कर रहे हैं ब्लैकमेल

विदेश नंबर से प्रधानाचार्य को डिजिटल अरेस्ट कर वसूली धनराशि,अब भी कर रहे हैं ब्लैकमेल
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में विदेशी मोबाइल नंबर से आ रही कॉल से परेशान होकर एक कॉलेज प्रधानाचार्या ने डीएम से शिकायत करते हुए पुलिस से एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है। एक बार कॉल पर डिजिटल एरेस्ट के बाद से उनको बैल्कमेल किया जा रहा है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक कॉलेज में प्रधानाचार्या पद पर तैनात पीड़िता ने सोमवार को डीएम ऑफिस में पहुंचकर शिकायत की है।
पीड़िता ने बताया कि एक इंडोनेशिया तथा एक पाकिस्तान के नंबर से कॉल आ रही है। इसके अलावा एक अन्य नंबर है जो देश का ही है। बताया कि एक बार नंबर पर कॉल आई तो फोन सही समझ कर उनको डिजिटल एरेस्ट कर लिया गया। उसके बाद से वे लोग
लगातार कॉल कर रहे हैं। बार बार कॉल करके ब्लैक मेल करने लगे हैं।
पीड़ित प्रधानाचार्या ने शिकायती पत्र देते हुए तीनों मोबाइल नंबरों का उल्लेख करते हुए उनकी जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
प्रधानाचार्या ने बताया कि डीएम साहब को शिकायती पत्र देकर संबंधित थाने की पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की गई है। यह युवक बार बार उनको डरा धमका रहा है। पैसे भी ले चुका है। परंतु वह अब इतना परेशान कर रहा है कि डिप्रेशन जैसी स्थिति बन गई है।