हापुड़। विजिलेंस टीम ने किठोर रोड पर असौड़ा के पास एक फैक्ट्री में छापा मारकर बिजली चोरी का पर्दाफाश किया।
यहां करीब 10 किलोवाट की चैकिंग भरी गई है। टीम ने फैक्ट्री पर एक लाख से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा तीन अन्य घरों पर भी छापा मारा। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
प्रवर्तन दल के एई एसपी यादव ने बताया कि शाहनवाज पुत्र फारूक केसर की फैक्ट्री पर बिजली चोरी की सूचना मिली थी। यहां टीम ने छापा मारा। छापामारी के दौरान फैक्ट्री के स्वीकृत संयोजन की इनकमिंग केबिल में मीटर से पूर्व कट लगाकर एक अतिरिक्त केबिल जोड़ा गया था। इसके जरिए ग्राईडर, ड्रिल मशीन, कटर मशीन, वैल्डिंग मशीन आदि चलाए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मौके पर करीब 10 किलोवाट का विद्युत भार चलता पाया गया। इसमें करीब एक लाख का जुर्माना प्रस्तावित है।
उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। एसपी यादव ने बताया कि इसके अलावा बहादुरगढ़ की मैन मार्केट में कालूराम के यहां इनकमिंग केबिल में कट लगाकर चोरी होती मिली। 2200 वाट की चैकिंग भरी गई है।
वहीं, असौड़ा गांव के अंदर भी विजिलेंस ने कार्यवाही की। बिजली चोरी में पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई। इस कार्यवाही के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।