विघालयों में आयोजित हुआ जन्माष्टमी उत्सव , छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई राधा-कृष्ण,मोर की मनोहर झांकियां व मोर नृत्य
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ में जन्माष्टमी के उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर एस्टेट नरेश अग्रवाल व मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता ने कान्हा जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व झूला झूलाकर किया ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा राधा-कृष्ण,मोर आदि की मनोहर झांकियां व मोर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी का मन मोह लिया। किंडर गार्टन के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। संगीत शिक्षिका द्वारा कृष्ण भजन की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के मैनेजर एडमिन बृज मोहन गुप्ता ने छात्राओं की भव्य प्रस्तुति को देखकर उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया। इस भव्य कार्यक्रम के द्वारा पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ने छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि स्वयं भगवान कृष्ण व राधा रानी स्वयं ही हमें आशीर्वाद देने आए हैं और उनके आशीर्वाद से विद्यालय उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। और हम प्रत्येक पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाएं। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
9 Comments