विकलांगता कोई कमजोरी नही है, अरूणिमा सिन्हा और सुधा चन्द्रम जैसी महिलाएं इसका उदाहरण-विजयपाल आढ़ती, विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल
हापुड़ । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक हापुर की अध्यक्षता में इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर मोनाड यूनिवर्सिटी में 52 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, 04 व्हील चेयर व 17 बैसाखी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सदर विजयपाल आढती ने कहा कि 2015 से दिव्यांगों को विशेष सम्मान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनके अन्दर आत्मविश्वास का संचार हुआ है, इसीलिए जीवन के हर क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विकलांगता कोई कमजोरी नही है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण अरूणिमा सिन्हा और सुधा चन्द्रम जैसे महिलाओं के उदाहरण से देखा जा सकता है, जिन्होंने अपनी मानसिक मजबूती के बल पर उन दुर्बल लक्ष्यों को प्राप्त किया जिनको प्राप्त करना किसी भी रूप में प्राप्त करना आसान नही था।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दिव्यांगों को मतदान के लिए भी प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज जनपद में नागरिकों को जा लगाई जा रही है। सभी दिव्यांग अपना यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा ले, जिससे उन्हें सरकार द्वारा चल रही समस्त योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख धौलाना, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक सरोज, संबंधित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
9 Comments