News
वाहन चोरी कर उनके पाटर्स बेचनें वाला वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाईक व भारी मात्रा में पार्टस बरामद
हापुड़़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद में वाहन चोरी कर उनके। पार्टस बेचनें वालें एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 3 बाइक व चोरी किये गये वाहनों के भारी मात्रा में कटे हुए पार्ट्स (पुर्ज) बरामद किए। थाना हापुड देहात पुलिस ने वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स (पुर्ज) बेचने वाले चोर सुरेश पुत्र दया चन्द्र निवासी मुरादपुर निजामसर थाना हापुड देहात
को काली नदी के पुल के पास दुकान से गिरफ्तार किया । जिसके निशानदेही पर 03 बाइक व बाइकों के कटे हुए पार्ट्स (पुर्ज) बरामद हुए है।
6 Comments