News
वाहन चेकिंग को कागज मांगे,तो निकला तंमचा, गिरफ्तार
हापुड़। नगर में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक से ट्रैफिक पुलिस ने रोककर कागज मांगे,तो उससे तंमचा बरामद हुआ।
यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि देर शाम कांस्टेबल बृजपाल सिंह दिल्ली रोड बिजली घर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक मेरठ तिहारे की तरफ से मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दी। रोकने पर आरोपी ने बाइक वापस मोड़ दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। आरापी ने अपना नाम दीपू जाटव निवासी आर्दश नगर कालोनी मोदीनगर रोड बताया। उसके पास से एक कारतूस भी बरामद हुआ।
5 Comments