News
वार्षिकोत्सव पर आर्य समाज,हापुड़ ने शहर में निकाली शोभा यात्रा
हापुड़ (अमित मुन्ना) ।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर आर्य समाज,हापुड़ की शोभा यात्रा निकली गई,जिसका शुभारम्भ डॉ विकास अग्रवाल पूर्व प्रधान, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आचार्य आनंद पुरुशास्त्री ,आचार्य अखिलानंद ,प्रधान पवन आर्य ,मंत्री संदीप आर्य, ओमप्रकाश आर्य, सुरेंद्र कबाड़ी,वेदमित्र आर्य,अनुपम आर्य,आनंद आर्य,बिना आर्य,अलका आर्य,रेखा आर्य,शशी आर्य, सुरेश सिंघल,सुंदर लाल आर्य, प्रेम आर्य, परीक्षित आर्य,आचार्य प्रेमपाल शास्त्री,आदि के साथ नगर के आर्य जनो,महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, साथ ही नगर के विभिन्न स्कूलो के बच्चो ने भी भाग लिया।
7 Comments