वार्ड 27 से हारून कुरैशी ने कांग्रेस नेताओं को दिया सभासद पद का आवेदन
हापुड़। शुक्रवार को वार्ड 27 से हारून कुरैशी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल को सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया हैं। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि जैसे जैसे नगर निकाय के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं लोगों में चुनाव लड़ने की उत्सुकता देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा हैं कि अब तक कांग्रेस को लगभग सभी वार्डों से आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त हो गए हैं। जिनमें कुछ वार्डों से ज्यादा संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। हर वार्डों में कांग्रेस को अच्छी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इससे स्पष्ट हैं कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का हर वार्ड में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता हैं। हर वार्ड में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं। वार्ड के आवेदक हारून कुरैशी ने कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी देश भर में मुस्लिम समाज के लिए मजबूती से आवाज उठा रही हैं। फिर चाहें वह बिल्किस बानो का मुद्दा हो या शाहीन बाग का मुद्दा। हर मुद्दे को कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत और मजबूती के साथ लड़ती रही हैं। उन्होंने कहा हैं कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को निश्चित ही लोगों का भरपूर आशीर्वाद व साथ मिलेगा।
इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव विजय गोयल, प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, साजिद कुरैशी, विक्की शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें.!
5 Comments