वाट्सएप पर अश्लील वीडियो बनाकर युवती ने ब्लैकमेल कर युवक से हड़पे 50 हजार
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज निवासी युवक का महिला ने वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लिया। और उसे दोस्तों को भेजने की धमकी देकर दो बार में 50 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कृष्णगंज मोहल्ला निवासी आयुष सिंघल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके मोबाइल पर एक महिला का वीडियो कॉल आया, जो अश्लील हरकतें करने लगी। जिसके बाद उसने कॉल काट दी। उसके कुछ देर बाद उसी नंबर से वाइस कॉल आई और रुपयों की मांग की। पीड़ित ने डर कर दो बार में उसे 50 हजार रुपये बताए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।