वन विभाग ने एक मकान पर छापेमारी कर दो कछुए किए बरामद, तस्कर फरार

हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक मकान में कछुए की तस्करी की सूचना पर वन विभाग ने छापेमारी कर दो कछुओं को बरामद किया, परन्तु तस्कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव होशदारपुर गढ़ी में वन विभाग की टीम ने तस्करी की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कर्णपाल के नेतृत्व में धारा सिंह उर्फ बिंडू के मकान पर छापा मारा तो उसके घर में बाल्टी में रखे एक जिंदा व एक मृतक कछुआ बरामद हुआ। सूचना लीक हो जाने पर तस्कर धारा सिंह फरार हो गया ।

वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कर्णपाल ने बताया कि
आरोपी धारा सिंह उर्फ बिंडू बेहद ही शातिर किस्म का तस्कर है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है।

इस मौकें पर वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर शशि शेखर शर्मा, वन दरोगा गौरव कुमार गर्ग वन दरोगा अनुज जोशी वनरक्षक राहुल सिंह मौजूद थे।‌

Exit mobile version