वन विभाग के जाल में फंसा तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
हापुड़।
धौलाना तहसील क्षेत्र में घूम रहे एक तेंदुआ वन विभाग के जाल में फंस गया। जिससे आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार धौलाना , गढ़ व आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से तेंदुए के होनें का शोर मच रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी।
आखिरी बार तेंदुआ की लोकेशन
धौलाना क्षेत्र के गांव पारपा में बताई गई थी। जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में जाल बिछा दिया।
शनिवार को वहां से गुजर रहा तेंदुआ अचानक वन विभाग के जाल में फंस गया। तेंदुआ की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामलें की सूचना वन विभाग को दी।
तेंदुआ के जाल में फंसनें की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण उसे देखनें मौके पर पहुंच गए और वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच तेंदुआ को पकड़ जंगल में ले गए।