वकील व पुलिस के बीच हुए संघर्ष में पुलिस ने 17 नामदर्ज वकीलों व 250 अज्ञात पर दर्ज की एफआईआर, वकीलों में भारी आक्रोश
हापुड़।
मंगलवार को हापुड़ तहसील चौराहे पर वकीलों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन मामलें में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कोतवाली में
17 नामदर्ज वकीलों व 250 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर की सूचना पर वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को महिला अधिवक्ता व उनके पिता पर एफआईआर दर्ज करनें के विरोध में वकीलों ने तहसील चौपाल पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया था,इस दौरान पुलिस ने वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज किया था।
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम, पुलिसकर्मियों पर हमलें व अन्य को लेकर 17 नामदर्ज वकीलों व 250 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामलें की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।